दोस्तों जैसा कि आपको पता है PUBG Mobile इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया के बहुत सारे देशों में फेमस है यह गेम कुछ ज्यादा ही फेमस हो गया है इसी के साथ साथ मे Pubg Mobile मैं एक नया अपडेट आया है 0.13.0 का जिसमें कि आपको बहुत सारे नए फीचर्स और मोड देखने को मिलते हैं तो आज के इस ब्लॉग में हम जाने वाले हैं क्या आपको इसमें पांच ऐसे फीचर्स देखने को मिलते हैं जो की बहुत ही ज्यादा अच्छे है. और दोस्तों इस अपडेट के बाद आपको पब जी मोबाइल मैं बहुत सारे इंप्रूवमेंट्स देखने को मिलेंगे और उन्होंनेेेे बहुत सारे Bugs को भी फिक्स कर दिया है. और इसमेंं कुछ मुख्य अपडेट की बात करेंं तो इसमें आपको गॉडजिला वाला थीम देखने को मिलता है और साथ ही
Evoground में एक नया मोड Team DeathMatch का देखने को मिलता है. और दोस्तों अगर आपने अभी तक अपने पब जी मोबाइल को अपडेट नहीं किया है तो मैं आपको सजेशन दूंगा कि आप प्ले स्टोर से इस ऐप को जल्दी से अपडेट कर लीजिए इसके बाद आपको यह सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो कि मैं आपको आज के इस ब्लॉग में बताऊंगा.
Also Read it :- How to enable Dark Mode Theme on Google Chrome Android?
Team Deathmatch
दोस्तों PUBG MOBILE ने इस अपडेट में जिस मोड को सबसे ज्यादा Highlight किया है उस मोड का नाम है Team DeathMatch Mode. दोस्तों इस मूड में दो स्क्वाड आपस में फाइट करेगी जिसमें कि 1 Squad आपके टीम की होगी और एक विपक्ष के टीम की होगी और दोनोंंं आपस में फाइट करेंगे इसमें आपकी पूरी स्क्वायड का मिलाकर कुल 40 प्वाइंट पूरे करने होंगे जिसके बाद आप भी इस मैच को जीत जाएंगे और 1 Kill पर आपको 1 पॉइंट मिलेंगे. और जो टीम सबसे पहले 40 पॉइंट पूरी कर लेगी वह जीत जाएगी और दोस्तों इसमें आप अगर एक बार मर भी जाते हैं तो आप फिर से वापस आ जाएंगे और आपको इसमेंं सभी मन पसंदीदाGUN देखने को मिल जाएंगे
Controls For FPP
दोस्तों इस अपडेट में आपको FPP मोड में भी बहुत सारे Customizetion करने का ऑप्शन मिलेगा. और इन Update से प्लेयर को बहुत ज्यादा फायदा होगा जो FPP खेलना पसंद करते हैं तो यह भी एक अच्छी अपडेट हो सकती है.
Update For Crew Challenge
पब जी मोबाइल में Crew चैलेंज के लिए भी अपडेट दिया गया है इस अपडेट के अनुसार अब Crew चैलेंज में प्रत्येक दिन छह मैच होंगे 5 से प्रत्येक टीम तीन मैचों में भाग ले सकेगी और उन्हें कुल 18 क्वालीफाइंग मैचों में भाग लेने की अनुमति होगी, जबकि पहले यह सीमा थी 12. और यह क्या फायदा है कि अब आपको क्यों चैलेंज से 10 मिनट पहले नोटिफिकेशन मिल जाएगी अगर आपने Crew चैलेंज में पार्टिसिपेट किया है.
Survival Till Dawn Changes
PUBG मोबाइल पर नया अपडेट 0.13.0 भी सर्वाइवल टिल डॉन और डार्केस्ट नाइट मोड में बदलाव लाता है। लाश की बात करें तो खेल में पुरानी लाश की जगह 4 नए प्रकार की लाशों ने ले ली है। तरल नाइट्रोजन ग्रेनेड भी अब क्षेत्र में किसी भी इकाई की गति को कम करने के लिए अधिक विस्तारित अवधि के लिए जमीन पर ठंड के धुएं का निशान छोड़ते हैं। लाश में नई क्षमताएं भी हैं जैसे स्किनर पास के खिलाड़ियों को धीमा कर सकता है। अंत में, नक्शे पर पुलिस स्टेशन को एक कारखाने द्वारा बदल दिया गया है।
New Godzilla Theme
दोस्तों साथ ही आपको इसमें अपडेट में एक नया थीम देखने को मिलेगा जो कि आपके होम स्क्रीन पर होता है और यह आपको बिल्कुल फ्री नहीं मिलेगा जब आप पब जी मोबाइल को अपडेट करेंगे उसके बाद आपके ईमेल में पब जी के ईमेल में एक गिफ्ट आएगा जब आप उसे ओपन करेंगे तो आपको गॉडजिला वाला थीम मिल जाएगा जिससे आप अपने और जी के होम स्क्रीन पर लगा सकते हैं.
दोस्तो आशा करता हूं कि आप कोई और ब्लॉक पसंद आई होगी अगर आपको या ब्लॉक पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं दोस्तो आपका से कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद भगवान करे आपका दिन बहुत ही शुभ हो 😊😊
दोस्तो आशा करता हूं कि आप कोई और ब्लॉक पसंद आई होगी अगर आपको या ब्लॉक पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं दोस्तो आपका से कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद भगवान करे आपका दिन बहुत ही शुभ हो 😊😊
Tags:
PUBG

Nice blog bro
ReplyDelete