दोस्तों जैसा कि आपको पता है Realme इंडिया में अपने बहुत अच्छे-अच्छे phone's को लांच कर रही है तो दोस्तों उन्होंने अपना एक नया फोन लॉन्च किया है जिसका कि नाम है Realme X दोस्तों आज किस वीडियो ब्लॉग में मैं इस फोन के बारे में आपको सारी जानकारी बताऊंगा दोस्तों सबसे पहले हम बात करते हैं इस फोन के प्राइस की दोस्तों युवा फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है एक verient है 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज जिसकी प्राइस ₹16999 रखी गई है और एक वेरिएंट 8GB रैम 128GB Storage की प्राइस ₹19999 रखी गई है दोस्तो अब हम बात करते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Display and Design of Realme X
दोस्तों इस फोन में आपको 6.5 इंच की फुलएचडी प्लस सुपर अमोलेड डिस्पले दी गई है जिस की क्वालिटी बहुत ही अच्छी है क्योंकि इस फोन में आपको सुपर अमोलेड डिस्पले दी गई है और साथ ही इस फोन के स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी है जिससे कि यह बहुत ही ज्यादा ड्यूरेबल भी हो जाता है और दोस्तों चुकी इस फोन में pop-up सेल्फी कैमरा आता है इसलिए आपको इस फोन में कोई भी Notch देखने को नहीं मिलता है. दोस्तो आप बात करते हैं इस फोन के बैक डिजाइन के बारे में दोस्तों इस फोन में आपको पॉलीकार्बोनेट बैक दिया गया है जोकि ग्रेडियंट फिनिश के साथ आता है जो कि देखने में बहुत ही अच्छी एक्टिव लगता है इस फोन की कुछ इमेज आप नीचे देख सकते हैं यह आपको दो कलर वेरिएंट में देखने को मिलता है. एक कलर वेरिएंट जिसको Realme Space blue कहता है और दूसरा जिसे polar white कहता है. वैसे दोस्तों इस फोन का डिजाइन देखने में बहुत ही अच्छी लगता है.
Camera of Realme X
दोस्तों इस फोन में कैमरा भी बहुत ही अच्छी क्वालिटी की देखने को मिलती है इस फोन में बैंक में 48 मेगापिक्सल का के कैमरे का यूज किया गया है इसमें किस सोनी imx586 वाला सेंसर यूज किया गया है जो कि लगभग आज के सभी फ्लैगशिप फोन में यूज किया जाता है और साथ ही एक 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिलता है. कुल मिलाकर आप कोरियर में डुअल कैमरा देखने को मिलता है जो कि 48+5 मेगापिक्सल का है. और दोस्तों अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो आपको 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है जिस की क्वालिटी बहुत ही अच्छी है तो दोस्तों प्राइज के हिसाब से इस फोन का कैमरा भी बहुत ही तगड़ा देखने को मिलता है.
Battery of Realme X
दोस्तों इस फोन के बैटरी की बात करें तो आपको इस फोन में 3765 एमएच की बैटरी दी गई है और साथ ही इस बैटरी को फास्ट चार्ज करने के लिए आपको बॉक्स में 20 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है जो कि आपको आपके फोन को 1 घंटा 10 मिनट में फुल चार्ज कर देगा जो की बहुत ही अच्छी बात है तो दोस्तो बैटरी मामले में भी और ठीक-ठाक phone है.
Performance of Realme X
दोस्तों इस फोन में आपको स्नैप ड्रैगन का 710 वाला प्रोसेसर देखने को मिलता है जो की same processor रियलमी 3 प्रो में यूज किया गया है लेकिन दोस्तों यह एक बहुत ही अच्छा प्रोसेसर है आप इसमें PUBG जैसे High ग्रैफिक्स वाले गेम आसानी से खेल सकते हैं आपको इसमें कोई भी दिक्कत नहीं आएगी आपको इसमें कोई भी Lag देखने को नहीं मिलेगा.
दोस्तों इस फोन में एंड्रॉयड 9 pie दिया गया है जो कि ColorOs 6 पर चलता है. और दोस्तों अगर आपको इस फोन को खरीदना है तो आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
Check out this phone :- Realme X (Space blue)
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको या ब्लॉक पसंद आई होगी अगर आपको या ब्लॉक पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं तो तो आपका कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!!


