Hello Guys, आज के Blog में हम बात करने वाले है पांच ऐसे फोटो एडिटिंग ऐप्स के बारे में जो कि आजकल बहुत ही ट्रेंड में चल रहे हैं और इनसे अच्छी खासी फोटो एडिट हो जाती है और अगर आप एडिटिंग सीखना चाहते हो तो आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हो आपको ढेर सारी वीडियोस मिल जाएगी लेकिन दोस्तों हम यहां पर बात कर रहे हैं कि वह कौन से पांच ऐप्स है जिससे कि आप अपने Photos को बहुत अच्छे तरीके से Edit कर सकते हैं तो अगर आप भी फोटो को edit करना पसंद करते हैं और आप अच्छे ऐप्स को ढूंढ रहे हैं तो आज के इस ब्लॉग को पूरा पढ़िएगा और दोस्तों यह एप्स मैंने पर्सनली यूज़ किया है पर मेरे को Apps बहुत ही पसंद आई है इसलिए मैं आपको भी बता रहा हूं.
Top 5 photo editing apps in 2023
No 1. Picsart
 |
| PicsArt |
दोस्तों हमारे लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर जो फोटो एडिटिंग ऐप आती है उसका नाम है
picsart दोस्तों यह बहुत ही आसान और सिंपल फोटो एडिटिंग ऐप और ज्यादातर लोग इसी ऐप का यूज करते हैं अपने फोटो को एडिट करने के लिए. दोस्तों इस ऐप में आप अपने फोटो से बैकग्राउंड को रिमूव करके दूसरे बैकग्राउंड को लगा सकते हैं और आप अपने फोटो को बहुत सारे फिल्टर लगा सकते हैं और आपको इसी आप में बहुत सारी बैकग्राउंड देखने को मिल जाएगी.
दोस्तों इस एप को गूगल प्ले स्टोर में 500 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और उसकी रेटिंग भी अच्छी है यानी कि लोगों को यह बहुत ही पसंद आया है तो दोस्तों अगर आप फोटो एडिटिंग में नए है तो आप इस ऐप को जरूर ट्राई कीजिए गायो आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएगा और अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर में picsart सर्च कर सकते हैं or आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं यह आपको आपके फोन में प्ले स्टोर पर Redirect कर देगा.
Also Read:- How to Save battery in your Smartphone : Battery Saving Tips for Smartphone in Hindi
No 2. Snapseed
 |
| Snapseed |
दोस्तों यह फोटो एडिटिंग ऐप गूगल कंपनी के द्वारा लांच किया गया है जिस ऐप का नाम है
Snapseed. दोस्तों इसे यूज करने के लिए आपको पहले वीडियोस देखना पड़ेगा क्योंकि आपको यह समझ नहीं आएगा यह वीडियो यह फोटो एडिटिंग ऐप प्रोफेशनल लोगों के लिए है यानी कि जो फोटोज को बहुत ज्यादा एडिट करते हैं लेकिन दोस्तो आप भी अगर एक-दो वीडियो देख लेंगे तो आसानी से एडिट कर सकते हैं दोस्तों इसे आपको भी एक सौ मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और आप भी इस ऐप को ट्राई कर सकते हैं लिंक आपको नीचे मिल जाएगी.
No 3. Adobe Photoshop
 |
| Adobe Photoshop |
दोस्तो हमारे लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है
Adobe Photoshop दोस्तो यह भी बहुत ही लोकप्रिय फोटो एडिटिंग ऐप है यह आप लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आता है और दोस्तों इस एप को भी 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है दोस्तों यह आप भी थोड़ा मुश्किल है यूज करने में लेकिन अगर आप एक दो बार यूज कर लेंगे तो आप आसानी से फोटोस को बहुत ही अच्छे तरीके से डिलीट कर सकते हैं इस ऐप का लिंक भी आपको नीचे मिल जाएगा
No 4. LightRoom (LR)
 |
| Adobe LightRoom |
दोस्तों फोटो एडिटिंग के लिए
Adobe Lightroom app भी बहुत ही अच्छी है मैं इस ऐप का भी यूज बहुत ज्यादा करता हूं इस एप से आप अपने फोटोस में कलर को चेंज कर सकते हो और आप अपने फोटो को एक अट्रैक्टिव लुक दे सकते हो और यह भी यूज करना बहुत ही आसान है अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हो तो आपको नीचे लिंक मिल जाएगी और इसके आपको भी प्ले स्टोर पर लोगों ने 50 मिलियन से ज्यादा * डाउनलोड किया है.
No 5. AirBrush
 |
| AirBrush |
दोस्तों हमारे लिस्ट में सबसे लास्ट में और पांचवे नंबर पर जो फोटो एडिटिंग ऐप आता है उसका नाम है
Airbrush यह बहुत ही आसान और सिंपल फोटो एडिटिंग ऐप है आप इसका यूज करके अपना फोटोस को बहुत अच्छी तरीके से एडिट कर सकते हैं और इसका इंटरफेस भी बहुत ही सिंपल है दोस्तों इस ऐप को भी 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इस एप की रेटिंग भी बहुत अच्छी है यानी कि है आप लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया है दोस्तों अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप भी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको आपके प्ले स्टोर पर रीडायरेक्ट कर देगा आप वहां से डाउनलोड कर लीजिएगा.
Conclusion
दोस्तो आशा करता हूं कि आपको
Top 5 photo editing apps in 2023 यह लिस्ट पसंद आई होगी अगर आपको यह लिस्ट पसंद आई हो तो आप हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और अगर आपको मुझसे कोई सवाल पूछना है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं दोस्तो आपका कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!!
Nice post keep it up
ReplyDelete